PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-शहर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ धमकी भरा पोस्ट डालने के मामले में एक नाबालिग को संरक्षण में लिया। शहर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर दिवाली के दिन ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल ओमप्रकाश पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के 9 दिन बाद raju_47_145 नाम की आईडी से सोशल मीडिया पर पुलिस को खून के आंसू रुलाने धमकी दी थी। पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर तकनीकी मदद से आईडी संचालक नाबालिग को संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह भेजा है
थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि जांच में सामने आया कि नाबालिग लड़के को उसके किसी दोस्त ने वीडियो एडिट करके दिया। नाबालिग ने अपनी सोशल मीडिया आईडी के जरिए उसे वायरल कर दिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी और सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ धमकी भरा पोस्ट देने वाला नाबालिग दोनों एक गांव के हैं। कांस्टेबल पर जानलेवा हमले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल था।
पिस्टल के साथ हिस्ट्रीशीटर ने किया था सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सदर पुलिस थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर विष्णु उर्फ पोटिया ने भी 10 दिन पहले सोशल मीडिया पर अवैध पिस्तौल के साथ एक वीडियो वायरल किया था। इसके बाद पुलिस ने उसे मामले में हिस्ट्रीशीटर विष्णु उर्फ पोटिया को गिरफ्तार किया था और मामले में पिस्टल के संबंध में जांच जारी है।
