PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/यूसुफ मेमन
आबूरोड़-गुजरात ले जाई जा रही अनेको ब्रांण्ड की अवैध 29.760 लीटर अंग्रेजी शराब व 12 लीटर बियर सहित एक शख्स को गिरफ्तार करने में आबूरोड़ जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही ::पुलिस अधीक्षक जीआरपी (उत्तर) जोधपुर सतनाम सिंह जी के आदेशानुसार एंव वृत्ताधिकारी जीआरपी वृत्त जोधपुर राहूल कुमार जी के निकटतम सुपरविजन में अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान एंवम किये जा रहे विशेष प्रयासों के दौरान जीआरपी एंवम आरपीएफ टीम द्वारा रेलवे स्टेशन आबूरोड पर शख्स के पास मिले तीन बैगों में विभिन्न ब्राण्ड की अवैध 29.760 लीटर अंग्रेजी शराब व 12 लीटर बियर सहित पकडने में कामयाबी प्राप्त की गई है।
मामला एक नजर :- पुलिस अधीक्षक महोदय जीआरपी (उत्तर) जोधपुर के आदेशानुसार रेल यात्रियों व उनके सामान की सुरक्षा एंवम कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के उद्देश्य से किये जा रहे प्रयासों के तहत आज दिनांक 12.12.2025 को आरपीएफ आसूचना विगं आबूरोड़ की सूचना पर परिवादी सोहन सिंह स.उ.नि. व जीआरपी आसूचना कानि. विरधाराम द्वारा शख्स महेन्द्र विश्नोई पुत्र तेजाराम उम्र 25 साल निवासी गुडा विश्नोईयान पीएस लुणी जिला जोधपुर को तीन पीठू बैग सहित थाने पर लाकर पेश करने पर बैगों की तलाशी लेने पर बैग के अन्दर विभिन्न ब्रांण्ड की अवैध 29.760 लीटर अंग्रेजी शराब व 12 लीटर बियर मिलने पर मामला अपराध धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के अन्र्तगत पाये जाने पर आरोपी महेन्द्र बिश्नोई के विरूद्ध प्रकरण पंजिबद्ध किया जाकर अनुसंधान हैड़कानि. हनुमान सिहं न. 58 के जुम्में किया गया। आरोपी को कल दिनांक 13.12.2025 को माननीय न्यायालय रेलवे कोर्ट जोधपुर में पेश किया जावेगा
कार्यवाही करने में निम्न अधिकारियों एंव कर्मचारी गणों का योगदान रहा है:-
1. मनोज कुमार चौहान थानाधिकारी जीआरपी थाना आबूरोड़।
2. राजेन्द्र सिंह स.उ.नि. आरपीएफ आसूचना विंग आबूरोड।
3. सोहन सिंह स.उ.नि. आरपीएफ पोस्ट आबूरोड़।
4. विरधाराम कानि. जीआरपी थाना आबूरोड।
5. रूपसिंह कानि. आरपीएफ आसूचना विंग आबूरोड।
