PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड में गरासिया समाज विकास सेवा समिति ने दीपावली स्नेह मिलन और जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समाज के विकास और विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
बैठक में जिला अध्यक्ष नरसा राम गरासिया, प्रधान लीलाराम, पूर्व विधायक लाला राम, पूर्व प्रधान अणदा राम, दुर्गाराम, पूर्व जिला अध्यक्ष पूराराम, जिला सलाहकार रामलाल रणोरा, सरपंच नागजी भाई और माना भाई सहित कई प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया। वक्ताओं ने समाज के विकास और उत्थान पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति से ही समाज का तेजी से विकास संभव है।
वक्ताओं ने क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक मामलों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने परिवारों से अपनी युवा पीढ़ी और सदस्यों पर निगरानी रखने का आह्वान किया, ताकि आपराधिक गतिविधियों को घर से ही नियंत्रित किया जा सके। गांवों के पंच-पटेलों को भी यह जिम्मेदारी दी गई कि वे गांवों में आपराधिक घटनाओं में शामिल लोगों पर सामाजिक स्तर पर कठोर अंकुश लगाएं।
समाज के सदस्यों से आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों की गोपनीय जानकारी पुलिस विभाग को देने की अपील की गई। सभी से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया गया। यह भी तय किया गया कि क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर गरासिया समाज जिला पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर कार्रवाई की मांग करेगा।
कुप्रथाओं को रोकने पर चर्चा
बैठक में समाज में प्रचलित कुप्रथाओं को रोकने पर भी चर्चा हुई। बाल विवाह की रोकथाम और शराब सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में कठपुतली नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई। दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान, महिला-पुरुषों ने दीपावली त्योहार और गो माता पूजन से संबंधित पारंपरिक गीत प्रस्तुत किए।
ये रहे मौजूद
इस बैठक में जिला सचिव प्रभु राम गरासिया, भावाराम गरासिया, नरसा राम, पिंडवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष प्रभु राम, देलदर ब्लॉक अध्यक्ष सचिन भाई, जिला सलाहकार छोगाराम, अणदा राम, गलाराम, लाडूराम, भीमाराम, शर्मीबाई, नवली बाई सहित राजस्थान और गुजरात राज्यों से गरासिया समाज के कई लोगों ने हिस्सा लिया।
