PALI SIROHI ONLINE
देवाराम गरसिया
गुजरात ,राजस्थान सीमावती से जुड़ी बड़ी खबर।
राजस्थान, सिरोही आबूरोड
आबूरोड तहसील के आवल गांव के निवासी आदिवासी गरासिया समाज के करीबन 10 लोगों के साथ गुजरात पुलिस अमीरगढ़ थाना पुलिस द्वारा आदिवासी लोगों को गाड़ी रोककर बिना वजह लाठी,डंडों से बहेरमी से की मारपीट,
आबूरोड आवल गांव से इकबालगढ़ के ठोलीया गांव में भजन फुलेरा में जा रहे थें आदिवासी लोग,
अमीरगढ़ आसपास का है मामला,
गरासिया समाज के करीबन 10 लोग गंभीर घायल पालनपुर अस्पताल में है भर्ती
गुजरात के बनासकांठा दाता विधानसभा विधायक कांतिभाई खराड़ी व समाजसेवी पहुंचें गंभीर घायल लोगों को देखने पहुंचे पालनपुर अस्पताल,
विधायक समेत गरासिया सर्व समाज 16 तारीख को अमीरगढ़ पहुंच कर, धरना प्रदर्शन कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ, अमीरगढ़ थाना अधिकारी को देंगे ज्ञापन,
14 दिसंबर को रात्रि 11:00 बजें की है घटना,
वीडियो