
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड | समीप चनार गांव के भवना फली मे गरासिया व भील समाज डे-नाईट कबड्डी टूनामेंट का आयोजन किया गया। इसमे 28 टिमों ने भाग लिया। पहला मैच जय भवानी चनार व राज स्टार चोटिला के बिच खेला गया। फाइनल मैच ईडियन आर्मी आबेला व मालेरा पिण्डवाड़ा के बिच खेला इसमें मालेरा पिण्डवाड़ा टीम विजेता रही, उप विजेता ईडियन आर्मी आबेला सिवेरा रही।


