PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-11 वर्षों से दम्पति बाबा के दरबार में पैदल यात्रा करने के बाद अपनी मनोकामना पूरी होने पर गीता देवी दुसरी बार अपने समाज बंधुओं के साथ बाबा के दरबार में 551 फीट की ध्वजाएं लेकर पहुंच रहीं हैं। मन्नत पूरी होने पर 551 फीट की लंबी पंचरगी ध्वजा लेकर पहुंचे आदिवासी का साण्डेराव में हुआ जोरदार स्वागत
साण्डेरावः- माता देवी खड़ाक ग्राम पंचायत (आबुरोड) से लगातार दस वर्षों से पैदल यात्रा कर रही गीता बहन अपने पति लालाराम गरासीया की मन्नत पूरी होने के बाद अब दुसरे साल 551 फीट की लंबी पंचरगी ध्वजा लेकर 251 गरासीया जाति के समाजबंधुओं (आदिवासीयों) के साथ आबुरोड से 21 अगस्त को रवाना होकर आज सोमवार को साण्डेराव बाबा रामदेव मंदिर परिसर में चल रहे भण्डारें में पहुंचने पर मारवाड़-गोड़वाड जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत के सानिध्य में ग्रामीणो ने ढोल धमाको के साथ जोरदार स्वागत किया।
गीता देवी धर्म पत्नी लालाराम गरासिया ने बताया कि मातादेवी खंडाक ग्राम पंचायत तहसील आबुरोड जिला सिरोही से 251 सदस्यों का पैदल संघ 21 अगस्त को रवाना हुआ थें जो
आज दोपहर 12 बजे साण्डेराव भण्डारें में पहुंचने पर रामदेव सेवा समिति के रामलाल कुमावत,कैलाश बड़वाल,जगदीश कुमार, हिम्मताराम मेवाड़ा,किशोर सैन,नटवर सैन सहित ग्रामीणों ने गाजों बाजों व ढोल धमाकों के साथ पुष्प वर्षा करते हुए जोरदार स्वागत किया।यहां से रवाना होकर यह पैदल यात्रियों का संघ गाजों बाजों के साथ बाबा के जैकारे लगाते हुए फोरलेन हाइवे बाईपास पर त्रिपाल सिंह राणावत परिवार बागड़ी की और से संचालित भंडारे में पहुंचा जहां उपस्थित सनातन धर्म कमेटी के अध्यक्ष जगत सिंह राणावत के साथ उपस्थित श्रद्धालु भक्तों ने रंग बिरंगी गुलाल उड़ाते हुए पुष्प वर्षा कर पैदल यात्रियों का जोरदार स्वागत किया।
https://www.instagram.com/reel/C_FebFEtd8E/?igsh=a2RmdTV2Mnd3emd0