PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड,सिरोही-गुजरात पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की बस से गांजा तस्करी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुजरात सीमा में अमीरगढ़ चेक पोस्ट पर की गई।
देसूरी से आबूरोड होकर अहमदाबाद जा रही राजस्थान रोडवेज की बस को गुजरात सीमा में प्रवेश करते ही अमीरगढ़ पुलिस ने रोका। जांच के दौरान बस में सवार यात्रियों से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।
अमीरगढ़ पुलिस इंस्पेक्टर बी.डी. गोहिल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक की सूचना पर अमीरगढ़ चेक पोस्ट पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने दो प्लास्टिक थैलों में कुल 16 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 8.24 लाख रुपये है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी राजस्थान के स्वरूपगंज से अहमदाबाद जा रहे थे। आरोपियों की पहचान हीरा भाई पुत्र लाडू भाई निवासी कोटड़ा, जिला उदयपुर, और श्रवण कुमार पुत्र लाला राम निवासी भुला, तहसील पिंडवाड़ा, जिला सिरोही के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस गांजा देने और खरीदने वाले व्यक्तियों की तलाश में जुट गई है।

