
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही के निर्देशन पर आबूरोड के मूंगथला में बिना दस्तावेज मेडिकल फर्जी क्लिनिक चलाकर लोगों का इलाज करने के मामले में झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एसपी शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आबू रोड के मूंगथला में एक युवक द्वारा बिना डिग्री घर से क्लिनिक चलाकर लोगों का इलाज किया जा रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दबिश दी तो एक युवक लोगों का इलाज करता मिला। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने भैराराम मेघवाल पुत्र धन्नाराम निवासी मुंगथला को गिरफ्तार किया। टीम को मौके से बायो वेस्ट के साथ कुछ दवाइयां और मेडिकल उपकरण बरामद हुए हैं जिन्हें जब्त किया है।


