PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड में मोबाइल और 600 रुपए की लूट का मामला हिंसक झड़प में बदल गया। घटना में एक महिला समेत 5 लोग घायल हुए और एक जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
सदर थाना पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम को मीन तलेटी निवासी आरिफखान पठान और उनके रिश्तेदार निकु गमेती से पड़ोसी पीकाराम और उसके साथियों ने मोबाइल फोन और पैसे छीन लिए। जब आरिफ खान अपना मोबाइल वापस मांगने गए, तो पीकाराम ने टालमटोल की।
मामला तब बिगड़ा जब पीकाराम 10-12 साथियों के साथ आरिफखान के घर पहुंचा और उनके परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान आरिफ खान की बहन शाहीन बानू के सिर पर गंभीर चोट आई। पीड़ित परिवार अंबाजी में इलाज करवाकर लौट रहा था, तब शराब की दुकान के पास आरोपियों ने दोबारा हमला कर दिया।
दूसरे हमले में शहनाज बानू, शायब खान, अब्दुल मनमान, रुस्तमखान और शोयब घायल हुए। आरोपियों ने पीड़ित पक्ष की जीप के शीशे भी तोड़ दिए। सदर थानाधिकारी राजीव भादू के अनुसार, गुरुवार शाम 6 बजे मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।