PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड के मावल ग्रोथ सेंटर स्थित एक रबर टायर फैक्ट्री में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में फैक्ट्री का कच्चा माल और तैयार सामान कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गया।
ये घटना सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही रीको थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह और मावल चौकी प्रभारी प्रमोद चौधरी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। नगरपालिका की दमकल गाड़ी भी तत्काल बुलाई गई।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मावल चौकी प्रभारी प्रमोद चौधरी ने बताया कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना सामने आई है।
इस हादसे में फैक्ट्री में रखा रबर, टायर और अन्य मशीनरी पूरी तरह नष्ट हो गई। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। राहत की बात ये रही कि घटना के समय फैक्ट्री में कोई मजदूर मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
