
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-जोधपुर से पुणे जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार को एसी खराब होने से यात्रियों ने हंगामा कर दिया। आबूरोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर शाम 4:30 बजे पहुंची ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई।
एसी कोच में एयर कंडीशनिंग बंद होने पर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। गर्मी से परेशान यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर हंगामा शुरू कर दिया। स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत तकनीकी कर्मचारियों को बुलाया। करीब 45 मिनट में एसी की खराबी दूर कर दी गई। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। यात्रियों ने समस्या के समाधान में देरी को लेकर नाराजगी जताई।


