PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड़-आबूरोड शहर के रीको थाना क्षेत्र इलाके के आबकारी विभाग के 3 दिसंबर की रात्रि को आबूरोड गुजरात बॉर्डर के पास बने शराब के ठेके के पीछे बाड़े में बने कमरे से 20 लाख रुपए कीमत की नकली होलोग्राम लगी महंगी विदेशी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग ने मनोहर लाल पुत्र पृथ्वीराज (61) निवासी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया था। मामले में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से पुष्पेंद्र चौधरी निवासी भरतपुर भाग गया था।
आबकारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नकली होलोग्राम की शराब के मामले में पुष्पेंद्र सिंह सहित मुख्य आरोपी नवीन कुमार निवासी बिशनपुरा झुंझुनूं की तलाश है। आबकारी विभाग ने मौके से जब्त किए नकली होलोग्राम को उदयपुर लैब में जांच के लिए भेजा है। शराब को जब्त कर जोधपुर लैब में भिजवाया है। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि जोधपुर और उदयपुर लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगा की जब्त की शराब नकली है। या किसी अन्य राज्य की है। वही नकली होलोग्राम लगी शराब की जब्ती के मामले में गिरफ्तार किए आरोपी मनोहर लाल को आबकारी विभाग ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश किए। मुख्य आरोपी नवीन कुमार की गिरफ्तारी को लेकर आबकारी विभाग द्वारा झुंझुनूं टीम भेजी जाएगी।