PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम वक्फ कमेटी और मुस्लिम यूथ कमेटी, आबूरोड के संयुक्त तत्वावधान में 7 दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को बालक बालिकाओं के लिए चित्रकला व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता के संयोजक लईक अहमद, डॉ शेर मोहम्मद, इरफान बागवान, रफीक मोयल और शाहिद भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर ग्रुप में आयोजित की गई। जिसमें 150 से ज्यादा बालक बालिकाओं ने भाग लेकर पर्यावरण सुरक्षा के तहत चित्रकला के माध्यम से संदेश दिया।
जनरल नॉलेज (जीके) के संयोजक अब्दुल रहमान, यूनुस गौरी, नसरुद्दीन भाटी, अय्यूब बागवान ने बताया कि प्रतियोगिता में दोनों वर्गों में 180 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। सभी भाग लेने वाले बच्चों को कमेटी की तरफ से सांत्वना पुस्कार प्रदान किए गए।
कमेटी के सदर हाजी सलीम खान ने सभी भामाशाहों व बच्चों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में रफीक मोयल, फकरुद्दीन जाजम, इमरान खान, नसरुद्दीन भाटी, अब्दुल रहमान, इंसाफ मोयल, आबिद कुरैशी, लईक अहमद, डॉ शेर मोहम्मद, अय्यूब बागवान, यूनुस गोरी, हैदर अली, इरफान बागवान, सलीम कायमखानी सहित मुस्लिम वक्फ व यूथ कमेटी के सदस्यों ने व्यवस्था संभाली।
15 सितंबर को शिक्षण पुरस्कारों का होगा वितरण
मुस्लिम वक्फ कमेटी के सह सचिव लईक अहमद ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक के 80 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों और खेलकूद प्रतियोगिताओ के विजेताओं का 15 सितंबर रविवार को शाम 5 बजे इस्लामिया स्कूल प्रांगण में सम्मान किया जाएगा।