PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को सुबह डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत के बाद हंगामा हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाया।जानकारी के अनुसार, सांतपुर निवासी दीपिका चौधरी (23) की डिलीवरी शनिवार सुबह करीब 7 बजे हुई। इसके बाद उन्हें अत्यधिक खून बहने के कारण गंभीर हालत में डॉक्टर ने रिफर किया। दीपिका को ट्रॉमा सेंटर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।आक्रोशित परिजन और सांतपुर के लोग बड़ी संख्या में राजकीय अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने चिकित्सकों और डिलीवरी में मौजूद कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की और हंगामा किया।
घटना की जानकारी मिलने पर सदर थानाधिकारी राजीव भादू अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों में शामिल भाजपा नेता गणेश आचार्य, हरेंद्र सिंह, छत्तरसिंह, आकाश माली सहित मृतका के परिजनों से समझाइश की।आक्रोशित लोगों ने मांग की कि मामले में एक कमेटी बनाई जाए जो जांच कर दोषी चिकित्सक और कर्मचारियों पर कार्रवाई करे, साथ ही पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने और उचित मुआवजा देने की भी मांग की।इस पर पुलिस ने जांच के लिए कमेटी बनाने और मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम करवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण माने।