PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड थाना क्षेत्र में बाइक सवार दंपती से लूट की वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने दंपती के साथ मारपीट कर नकदी, दो मोबाइल फोन और उनकी मोटरसाइकिल छीन ली। यह घटना 30 अक्टूबर की शाम को हुई।
रीको पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, रेडवा कला क्यारियां निवासी मूलाराम पुत्र भूराराम अपनी पत्नी के साथ सांतपुर गांव से अपने घर लौट रहे थे। तभी नाले के पास 2-3 अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोका और मारपीट शुरू कर दी।
आरोपियों ने मूलाराम की पत्नी के साथ भी छीना-झपटी की और हथियार दिखाकर धमकाया। उन्होंने दंपती के दोनों मोबाइल फोन छीन लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने मूलाराम के पास रखी नकदी और उनकी हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी लूट ली।
घटना के बाद पीड़ित दंपती ने संबंधित थाना प्रभारी को रिपोर्ट सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

