PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-डॉ. प्यारेलाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्रकरण के शीघ्र पर्दाफाश हेतु निर्देश देने पर किशोर सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में दलपत सिंह राठौड़ पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना की सूचना मिलते ही त्वरित रूप से संदिग्ध व्यक्तियों से घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई, जिसमें संदिग्ध पाये गये व्यक्ति रतन लाल पुत्र शम्भूराम जाति सेन उम्र 26 वर्ष पेशा मजदूरी निवासी गांव सोलंकी तला, पुलिस थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर हाल आरटीडीसी होटल के पास, आबूपर्वत को दिनांक 8.1.2026 को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो संदिग्ध रतन लाल ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर अभियुक्त रतन लाल को गिरफ्तार कर चोरी के रूपये की बरामदगी एवं अनुसंधान हेतु आरोपी रतन लाल का दिनांक 10. 01.2026 तक पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर अनुसंधान जारी है।
घटना विवरणः- दिनांक 06.01.2026 को प्रार्थी मफताराम पुत्र भूराराम जाति कोली हाल संचालक कनक डायनिंग हॉल, आबूपर्वत ने रिपोर्ट दी कि मैं कनक डायनिंग हॉल का संचालन करता हूं। मेरे डायनिंग हॉल के काउण्टर के नीचे डिब्बे में एक बैग जिसमें 3 लाख रूपये नगद रखे हुए थे। दिनांक 06.01.2026 को को मैंने डिब्बा चेक किया तो रूपयों का बेग नहीं मिला। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 04 दिनांक 6.1.2026 मामला धारा 305 (ए) बीएनएस में पुलिस थाना आबूपर्वत पर दर्ज कर अनुसधान राजाराम स.उ.नि. द्वारा शुरू किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
रतन लाल पुत्र शम्भूराम जाति सेन उम्र 26 वर्ष पेशा मजदूरी निवासी गांव सोलंकी तला, पुलिस थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर हाल आरटीडीसी होटल के पास. आबूपर्वत ।
गठित पुलिस टीमः-
1 राजाराम स.उ.नि. पुलिस थाना आबूपर्वत (अनुसंधान अधिकारी)
2 आदर्श कानि नं 299 पुलिस थाना आबूपर्वत।
3 महेन्द्र सिंह कानि नं 415 पुलिस थाना आबूपर्वत।
4 चन्द्र सिंह कानि नं 169 पुलिस थाना आबूपर्वत।
5 रेखा महिला कानि नं 1108 पुलिस थाना आबूपर्वत।

