PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबू रोड के निकट सातपुर गांव में गत रात्रि जीप सवार अज्ञात चोरों ने एक मकान का दरवाजा बाहर से बंद कर चोरी का प्रयास किया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घर वालों के जागने पर चोर अपनी जीप लेकर मौके से फरार हो गए।
घटना देर रात करीब 3 बजे सातपुर स्थित मुकेश चौधरी के मकान के बाहर हुई। चोरों ने पहले मुकेश चौधरी के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और फिर चोरी करने का प्रयास करने लगे।
चोरी के प्रयास के दौरान हुई आवाज सुनकर घर के लोग जाग गए। लोगों के जगने की भनक लगते ही अज्ञात चोर तुरंत अपनी जीप में सवार होकर मौके से भाग निकले।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले शहर की केसरगंज स्थित अन्नपूर्णा आवासीय कॉलोनी में भी चोरी का एक मामला सामने आया था। इसके बावजूद, शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर पुलिस की गश्त पर्याप्त नहीं है, जिससे चोर बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

