PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड़ के चनार गांव के भवनाफली क्षेत्र में ग्रामीणों ने शराबबंदी को लेकर एक बैठक की। इस बैठक में क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी लागू करने पर सर्वसम्मति से सहमति बनी और उल्लंघन करने वालों के लिए जुर्माने का प्रावधान किया गया।
युवा संगठन भवनाफली द्वारा आयोजित इस बैठक में गांव के बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। सभी ने क्षेत्र में शराब के बढ़ते चलन और उसके दुष्परिणामों पर चिंता व्यक्त की।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब भवनाफली क्षेत्र में शराब बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। इसके साथ ही, शराब पीकर उत्पात मचाने या गाली-गलौज करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।निर्णय के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति शराब बेचता पाया जाता है तो उस पर 11,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। शराब पीते हुए पकड़े जाने पर 5,500 रुपए का दंड निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा या गाली-गलौज करने पर भी 5,500 रुपए का जुर्माना लगेगा।
इस बैठक की अध्यक्षता गरासिया समाज विकास सेवा समिति आबू रोड ब्लॉक के अध्यक्ष जोलाराम ने की। शराबबंदी के प्रयासों को प्रभावी बनाने के लिए गांव के लोगों ने सर्वसम्मति से एक युवा संगठन कमेटी का भी गठन किया है।
