PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित धर्मकांटे के पास शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे कार पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई।
शहर थाना पुलिस के एएसआई श्रवणसिंह देवड़ा ने बताया कि मोरबी निवासी एक टाइल्स व्यापारी अपनी कार से अम्बाजी होते हुए उदयपुर जा रहा था। आबूरोड चेक पोस्ट पार करने के बाद नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर स्थित धर्मकांटे के पास कार से अचानक धुआं उठने लगा। व्यापारी ने तुरंत कार को सड़क किनारे खड़ा किया और पुलिस को सूचना दी।
कुछ ही देर में धुआं आग में बदल गया और आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नगरपालिका तथा गेल इंडिया की दमकल गाड़ियों को बुलाया। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
शॉर्ट सर्किट बनी आग का कारण
आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार जलकर खाक हो गई।
दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई
नगरपालिका और गेल इंडिया की दमकल टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।