PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड़-मावल में तेज रफ्तार कैंपर ने राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा वासडा पुलिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात को हुआ। मृतक की पहचान जयपुर निवासी विक्रम सिंह पुत्र किशोर सिंह के रूप में हुई है।
रीको पुलिस के अनुसार, विक्रम सिंह मावल क्षेत्र में एक शराब की दुकान पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत था। वो राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदल जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कैंपर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉच्र्युरी में रखवाया और उसके परिजनों को सूचित किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कैंपर चालक राजेंद्र सिंह, निवासी सीकर, को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
