PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड में रोडवेज बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय की सुविधा न होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह शौचालय पिछले करीब छह महीने से मरम्मत के नाम पर बंद पड़ा है।
प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री बसों से यात्रा करते हैं, जिनमें गुजरात और राजस्थान के यात्री शामिल हैं। शहर के व्यस्त क्षेत्र में होने के कारण महिलाओं को विशेष रूप से मूत्रालय और शौचालय की अनुपलब्धता से जूझना पड़ रहा है। वर्तमान में गुजरात से आने वाले पर्यटक भी इस असुविधा से परेशान दिख रहे हैं।
पिछले महीने नगर पालिका ने एक अस्थायी मूविंग टॉयलेट वहां लगाया था, जिससे यात्रियों को कुछ राहत मिली थी, लेकिन बाद में उसे भी हटा लिया गया। वर्तमान में सुलभशौचालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ है। रोडवेज प्रशासन इस लंबे समय से बंद पड़े शौचालय की मरम्मत कर उसे जल्द से जल्द उपयोग लायक बनाने पर ध्यान नहीं दे रहा है।
