PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के मानपुर में बनास नदी में शुक्रवार दोपहर एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग नदी के पास जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर शहर थाने के हेड कांस्टेबल देवाराम मीणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
हैड कांस्टेबल देवाराम ने बताया- मृतक का नाम किशन पुत्र नवाराम भील, उम्र 65 वर्ष, निवासी मोरथला था। किशन 4 दिन पहले राजकीय अस्पताल जाने की बात कहकर घर से निकले थे।
वह नदी के रास्ते अस्पताल जा रहे थे, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह बह गए। मृतक का शव बहकर मानपुर के पुल के पास नदी में झाड़ियों में फंस गया, जिसे शुक्रवार को बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।