PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड के समीपवर्ती चनार गांव में पिछले दो दिनों से भालू के सड़क पर घूमने से ग्रामीण दहशत में है। शनिवार रात करीब 9 बजे भालू गांव की सड़क पर घूमता हुआ लोगों को नजर आया। जिसके बाद ग्रामीणों ने भालू के आने की सूचना गिरवर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह और वन विभाग के कर्मचारियों को दी। सूचना मिलने पर गिरवर चौकी से एएसआई नरेंद्र सिंह मय टीम के मौके पर पहुंचे।
गांव के प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को भी भालू गांव में आया और एक दुकान में घुसकर उत्पात मचाते हुए खाने पीने की चीजें खा गया। वहीं शनिवार रात 9 बजे भालू एक घर में घुस गया। जिस पर उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर वन विभाग की 6 सदस्य टीम भी मौके पर पहुंची। भालू करीब 40 मिनट तक गांव में इधर उधर भागता रहा। जिसके बाद वह जंगल की ओर चला गया।
गिरवर चौकी के एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि भालू के आने की सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद भालू को जंगल की तरफ भगाया। ग्रामीणों को विभाग ने भालू से सतर्कता रहने और भालू आने पर उसके साथ छेड़छाड़ ना करने की अपील की है। भालू के जंगल की ओर जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
इस दौरान थानाराम, विक्रम सिंह, हर्षिद जोशी, श्रवण सिंह, चंदन सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।