PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड़-बेसहारा परिवार के विद्यार्थियों को घर जाकर पहुंचाई शिक्षण सामग्री व स्कूल बैग।
आबूरोड,( सिरोही)
जरूरतमंद विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान करने के लिए कई हाथ खड़े होकर आगे बढ़ जाते हैं। ऐसे ही एक सहयोग के रूप में दोयतरा ग्राम पंचायत के झोपड़ी माता प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों के लिए एवं इस विद्यालय के एक विद्यार्थी के पिताजी की मौत के बाद बेसहारा विद्यार्थी के लिए पाटिल फाउंडेशन एवं रेडियो मधुबन के सदस्य आगे बढे।
शनिवार को पाटिल फाउंडेशन एवं रेडियो मधुबन के यशवंत भाई पाटिल एवं रमेश भाई खाडे ने दोयतरा ग्राम पंचायत के झोपड़ी माता मंदिर प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे जहां पर जाकर विद्यार्थियों को स्कूल बैग पेन पेंसिल रबर शॉपनर स्केल आदि लेखनीय सामग्री वितरण करने के बाद इसी विद्यालय के विद्यार्थियों के अभिभावक लुकिया राम
की मौत के बाद उन विद्यार्थियों के लिए स्कूल बैग आदि अध्ययन सामग्री की व्यवस्था प्रदान करवाई। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक गणेश कुमार ने पाटिल फाउंडेशन एवं रेडियो मधुबन का आभार जताया।
फोटोष;-
– दोयतरा के झोपड़ी माता प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी के पिता की मौत के बाद बेसहारा परिवार के घर जाकर स्कूल बैग व अन्य लेखनीय सामग्री का वितरण किया।