PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-गुरुवार को हुई तेज बारिश के दौरान आबूरोड-अम्बाजी (गुजरात) मार्ग से पूर्व में डेरी गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित फिनीया फली गांव में दोपहर करीब बारह बजे के आसपास उफनते बरसाती नाले की रपट पार करते समय अधेड़ बह गया। जानकारी के अनुसार फिनीया फली (डेरी) गांव निवासी नोनाराम (55) पुत्र लालजी गरासिया रपट पार करते समय बह गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया की डेरी में फनिया फली का रहना वाला अधेड पास एक में एक ढाणी में सामाजिक कार्य से जा रहा था। उसके साथ अन्य लोग भी साथ थे। इसी दौरान बीच में पड़ने वाली रपट पर पानी तेज़ वेग से बह रहा था।
अधेड नोनाराम तेज़ बहाव में रपट पार करने के चक्कर में बह गया। हादसे की सूचना मिलने पर सीओ पुष्पेंद्र वर्मा, एसडीएम विरमाराम, तहसीलदार मंगलाराम सहित पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया पर पानी के तेज बहाव के चलते रेसक्यू नहीं हो पा रहा था। मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। अंधेरा होने पर रेस्क्यू रोका गया। शुक्रवार को फिर से रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।