PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के आमथला में मंगलवार देर शाम एक पिकअप में सवार युवक के साथ मारपीट कर नकदी लूटने की घटना सामने आई है। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को आमथला के पास एक सड़क पर दो वाहनों के बीच हल्की टक्कर हो गई। पिकअप में सवार दीपक, जो कि एक दुकान पर कार्य करता है और पानी की बोतलें सप्लाई करता है। हाईवे पर पानी की बोतलें सप्लाई करके तलहटी की ओर आ रहा था। टक्कर के बाद जब वाहनों के ड्राइवर रुके गए। तभी 3-4 बाइकों पर सवार बदमाश चाकू लेकर मौके पर पहुंचे और दीपक के साथ मारपीट करने लगे।
दीपक के साथ मारपीट करने के बाद बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन और 30 हजार रुपए की नकदी लूट ली। पिकअप में सवार अन्य दो लोग मौके से पास के शराब के ठेके और एक अन्य दुकान में जाकर जान बचाने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने घटनास्थल पर लगे शराब के ठेके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें बदमाश चाकू लहराते हुए एक युवक के पीछे भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और तलाश कर रही है। क्षेत्र में लगातार बदमाशों द्वारा मारपीट और लूट की वारदातें की जा रही हैं, और पुलिस की सख्त कार्रवाई की कमी के कारण बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।