PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
आबुरोड पुलिस द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाने एवं पुलिस जवान की हत्या का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को मात्र एक घंटे में गिरफ्तार किया।
डॉ प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में, किशोरसिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम चौधरी उप अधीक्षक पुलिस वृताधिकारी वृत आबुपर्वत के निकटतम सुपरविजन में हरचन्द देवासी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी आबुरोड शहर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाने एवं हत्या का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को मात्र एक घंटे में गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण. दिनांक 20.10.2025 प्रार्थी ओमप्रकाश कानि. 340 पुलिस थाना आबूरोड शहर ने एक लिखित रिपोर्ट वास्ते कायमी मुकदमा हेतु पेश की कि श्रवण सिंह स.उ.नि सहित हम सम्पूर्ण जाब्ता 112 वाहन से निचे उतरकर बस स्टेण्ड से रोङ पर भीड भाड को हटा रहे थे उस दरमियान 04-05 आदिवासी जवान उम्र के लडके जो आम रोड पर फैल-फितुर कर यातायात व्यवस्था बाधित करने पर उक्त लड़को को दीपावली का पर्व होने से समझाईश कर रवाना किये तथा ओमप्रकाश कानिस्टेबल रोडवेज बस स्टेशन पर गश्त व राजकार्य कर रहा था उस दरमियान रोड पर फैल-फितुर करने वाले लडको को टोका-टोकी करने से नाराज होकर उक्त 04-05 आदिवासी जवान उम्र के लड़के संगठित होकर ओमप्रकाश कानिस्टेबल को राजकार्य करते हुए बाधा उत्पन कर जान से मारने की नियत से हाथों में धारदार छुरी लेकर दुर से दौडकर ओमप्रकाश कानिस्टेबल पर अचानक हमला किया जिससे उसके पीठ व हाथ पर धारदार चाकू की चोट लगी तथा वर्दी का शर्ट भी फट गया। वगैरा कानि ओमप्रकाश की रिपोर्ट से मामला जुर्म धारा में प्रकरण पजिबद्ध कर अनुसंधान भगवानाराम उनि के जिम्मे किया गया।
पुलिस कार्यवाही दौराने अनुसंधान प्रकरण में मुल्जिमानों को तुरन्त मौके से भागकर जाते हुए को पुलिस जाब्ते द्वारा घटना में शरीक चारो मुल्जिमानों 1. भगा पुत्र भूरा जाति ग्रासिया, 2. अना पुत्र भूरा जाति ग्रासिया, 3. गोवा पुत्र सोपा ग्रासिया व 4 सोमा पुत्र डुगरा ग्रासिया को मय् धारदार छुरी के दस्तयाब किया जाकर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की घटना में प्रयुक्त तीन धारदार छुरी भगा, गोवा व सोमा से बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1 भगा पुत्र भूरा जाति ग्रासिया उम्र 23 साल निवासी पाटन माला फली डेरी थाना रिको आबूरोड
2अना पुत्र भूरा जाति ग्रासिया उम्र 20 साल निवासी पाटन माल फली डेरी थाना रिको आबूरोड
3 गोवा पुत्र सोपा ग्रासिया उम्र 22 साल निवासी पाटन माल फली डेरी थाना रिको आबूरोङ
4 सोमा पुत्र डुगरा ग्रासिया निवासी उम्र 20 साल निवासी थोबरी फली सीयावा थाना रिको आबूरोड
पुलिस टीमः-
- श्री भगवानाराम उनि पुलिस थाना आबूरोड शहर।
- 3 श्री कालुराम कानि. 752 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
- 4 श्री मालाराम कानि. 685 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
5 श्री ओमप्रकाश कानि 340 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
2 श्री श्रवणसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना आबूरोड शहर।
6 श्री धरमाराम कानि 150 पुलिस थाना आबूरोड शहर।
