PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध पुलिस की लगातार दूसरी बडी कार्यवाही। पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 526 कार्टन जब्त परिवहन में प्रयुक्त टैंकर को जब्त कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा आगामी त्यौहारो व उप चुनावो के मध्यनजर रखते हुए देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम उप अधीक्षक पुलिस वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में नेशनल हाइवे नम्बर 27 अर्न्तराज्य सीमा पर स्थित पुलिस थाना रीको आबूरोड की पुलिस चौकी मावल पर 24 घंटे नाकाबंदी कर अवैध शराब व अन्य अवैध कार्यवाहियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर हाइवे पर नियमित रूप से वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही थी आज दिनांक 25.10.2024 को पूराराम उ.नि. मय् चौकी व थाने के जाब्ते द्वारा नाकाबंदी के दौरान सिरोही की तरफ से टैकर नम्बर जीजे-12-एयु-9215 नाकाबंदी पोईन्ट पर आया जिसको रोककर चालक का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अजय रेबारी निवासी भगवतीपरा जिला जामनगर (गुजरात) होना बताया टैंकर के पीछे वॉल बॉक्स को चैक करने पर वॉल बॉक्स टैंकर से कनेक्ट नहीं था जिस पर संदेह होने से टैंकर की सुक्ष्मता से तलाशी ली तो उक्त खाली तेल टैंकर में अवैध शराब की पेटियां भरी हुई पाई गई जिस पर टैंकर में भरी पेटियों को नीचे उतार कर गिनती करने पर कुल 526 कार्टन पंजाब निर्मित शराब की भरी हुई मिली जो अलग-अलग ब्रांड ऑल सीजन विस्की, रॉयल चैलेज, रॉयल स्टेग, रॉयल ग्रीन विस्की, सिगनेचर विस्की, बलेटीन की शराब भरी हुई थी जिसका चालक के पास कोई वैध परमिट लाईसेंस नहीं होने से उक्त टैंकर में भरी अवैध शराब को जब्त किया गया व टैंकर चालक अजय को गिरफ्तार किया गया।
प्राथमिक पुछताछ में टैंकर चालक ने उक्त अवैध शराब जालन्धर (पंजाब) से भरना व अहमदाबाद गुजरात में सप्लाई देना बताया। इस संबंध में प्रकरण संख्या 273 दिनांक 25.10.2024 धारा 19/54, 14/57 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान कमलसिंह उ.नि. पुलिस थाना सरूपगंज द्वारा किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तः अजय पुत्र देवरकी भाई जाति रेबारी उम्र 24 वर्ष पेशा ड्राईविंग निवासी भगवतीपरा जाम जोधपुर पुलिस थाना जाम जोधपुर जिला जामनगर (गुजरात)।
जब्त सामग्री:-
1 टैंकर नम्बर जीजे-12-युए-9215
2. पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब के 526 कार्टन ।
पुलिस टीमः-
1. पूराराम उनिपु थानाप्रभारी पुलिस थाना रीको आबूरोड।
2. किशनलाल हैड कानि नं 82 पुलिस चौकी मावल ।
3. महेन्द्रसिंह कानि. 415 पुलिस चौकी मावल (विशेष भूमिका)
4. प्रवीणसिंह कानि. 351 पुलिस चौकी मावल।
5. गोकुलसिह कानि. 518 पुलिस चौकी मावल।
6. मदनसिंह कानि. 280 पुलिस थाना रीको आबूरोड।
7. मालदेव कानि. 10 पुलिस चौकी मावल।
8. राजवीरसिंह कानि. 1011 पुलिस थाना रीको आबूरोड।
9. नन्दसिंह कानि. ड्राईवर 661 पुलिस थाना रीको आबूरोड।
10. रमेशचन्द्र आरएसी हैड कानि. मय् जाब्ता।