PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले के आबू रोड में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। गुरुवार को गिरवर स्थित पुरानी पंचायत के पास बदमाशों ने एक ऑटो रिक्शा को रोककर उस पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस वारदात में एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार लगभग 10 से 15 हमलावर छह बाइकों पर सवार होकर आए थे। उन्होंने ऑटो रिक्शा को रोका और उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
यह वारदात ऐसे समय हुई है जब कुछ दिन पहले ही आबू रोड बस स्टैंड पर ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक हो गई है।
