PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड-अंबाजी मार्ग पर सीयावा के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंस गया। उसे बाद में सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा गुरुवार रात करीब 11:30 बजे हुआ।
पुलिस के अनुसार, ट्रक आबूरोड से अंबाजी की ओर जा रहा था। सीयावा के पास एक विकट मोड़ पर सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और करीब 100 फीट दूर जाकर पलट गया।ट्रक पलटने से उसका डीजल टैंक फट गया और डीजल सड़क पर फैल गया। सूचना मिलने पर रीको थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को ट्रक केबिन से बाहर निकाला और तुरंत चिकित्सालय पहुंचाया।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ये विकट मोड़ हादसों के लिए कुख्यात है और यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिनमें कई बार जानमाल का नुकसान भी हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि रीको क्षेत्र पार करने के बाद अंबाजी जाने वाले मार्ग पर न तो स्ट्रीट लाइटें हैं और न ही स्पीड ब्रेकर।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत इस ‘खूनी विकट मोड़’ पर स्पीड ब्रेकर लगाने और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
