PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड में मंगलवार सुबह 4 बजे से ही लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते नदी नालों में पानी की तेज़ आवक हुई है। वहीं बारिश के बाद अंबाजी रोड पर सुरपगला और छापरी के बीच में चट्टान से पत्थर और मलबा गिर कर सड़क पर आ गया।
बता दें कि जिस समय मलबा गिरा उस दौरान कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। मलबा गिरने की जानकारी मिलने पर रीको थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल रामनाथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से सड़क से चट्टान के मलबे को हटाया।
रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि सुबह सूचना मिली की सुरपगला के पास चट्टान से मलबा और पत्थर गिर कर सड़क पर आ गए। जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी को मौके पर बुलाकर सड़क से मलबे को हटाया गया। मलबा गिरने का यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा। क्षेत्र में बारिश के बाद सुरपगला में नदी तेज़ वेग से बह रही है। आबूरोड मौसम विभाग के अनुसार 10 एमएम बारिश दर्ज हुई है। सड़क पर मलबा गिरने की जानकारी मिलने पर पीडब्लूडी एक्सईएन रमेश बराडा ने जेसीबी और कर्मचारी भेज कर पत्थर और मलबे को हटवाया।