
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-आबू रोड में एक सड़क हादसे में घायल युवक को बेहोशी की हालत में सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। रविवार दोपहर तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
आबू रोड के सरकारी अस्पताल से एम्बुलेंस 108 की टीम ने युवक को प्राथमिक उपचार देकर सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। एम्बुलेंस के पायलट और मेल नर्स ने बताया कि युवक को आबू रोड के सरकारी अस्पताल से रेफर किया गया है।
अस्पताल के डॉक्टरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। हादसे की परिस्थितियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सिरोही ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने युवक का इलाज शुरू कर दिया है। डॉक्टरों ने युवक से बात करने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ बोल नहीं पा रहा है।
आबू रोड पुलिस युवक की पहचान करने और उसके परिजनों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।


