PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड शहर पुलिस ने एक्टीवा चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की गई एक्टीवा भी बरामद कर ली है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देश पर थानाधिकारी हरचंद देवासी के नेतृत्व में गठित टीम ने की।
पुलिस ने बताया, 7 जनवरी को चेतन कुमार शाह पुत्र अशोक कुमार (निवासी पूनम कॉलोनी) ने एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि 28 दिसंबर को उनकी एक्टीवा पुराना बाजार पोस्ट गली से अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसपी ने थानाधिकारी शहर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल, उसके आसपास और आरोपी के आने-जाने के संभावित रास्तों पर लगे कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। संपत्ति संबंधी अपराधों में पहले से संलिप्त अपराधियों और अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की गई।
तकनीकी डाटा और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर, टीम ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी प्रेमाराम को एक्टीवा सहित दस्तयाब किया। पूछताछ में प्रेमाराम ने पुराना बाजार पोस्ट से एक्टीवा चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने प्रेमाराम को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेमाराम नजदीकी शहरों और आसपास के गांवों में घूमता रहता था। वह मुख्य रूप से हीरो और होंडा कंपनी की एक्टीवा जैसी अच्छी बाइकों को निशाना बनाता था। वह मास्टर चाबी का उपयोग करके वाहनों का लॉक खोलता और उन्हें चोरी कर भाग जाता था। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को वह अपनी सुविधा के अनुसार छिपाकर रखता था और ग्राहक मिलते ही सस्ते दामों पर बेच देता था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रेमाराम पुत्र भुराराम (निवासी काला भट्टा फली, पुलिस थाना रिक्को) के रूप में हुई है।

