PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड | आरपीएफ आबूरोड ने आश्रम एक्सप्रेस गाड़ी के टॉयलेट की छत से शराब जब्त की। आरपीएफ निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आश्रम एक्सप्रेस को फालना से आबूरोड चैक किया जा रहा था। एस-5 कोच के टॉयलेट की प्लाई के स्क्रू खुले दिखे।
छत में अवैध शराब की बोतल को 04-04 के बंडल बनाकर रखे हैं। आरपीएफ ने शराब जब्त कर ली। आरपीएफ ने बताया कि ट्रेन से शराब की हाफ 96 प्लास्टिक की बोतल पाई गई। अनुमानित लागत 22080 रुपए आंकी गई है।