PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ गैंगरेप, मारपीट और लूट की वारदात की। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
घर में अकेली थी महिला
माउंट आबू सीओ पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया की आबूरोड रीको थाने में पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया कि वह घर पर अकेलीही रहती हैं, उसके कोई संतान नहीं है। उसके पति का भी स्वर्गवास हो चुका है। 13 अगस्त की रात को करीब 10 बजे खाना खा कर घर के बाहर खुले में सो गई। रात में करीब 1 बजे दो अज्ञात व्यक्ति आए, जिनके चेहरे ढके हुए थे और दोनों मारपीट करने लग गए। इन्होंने मेरे चेहरे पर मुक्के मारे, जिसके कारण मेरे दांत टूट गए। उसके बाद उन दोनों ने पेट पर लात मारी।
दोनों ने जेवर के बारे में पूछा तो मैंने कहा कि मेरे पास कोई जेवर नहीं है। इसके बाद उन्होंने पैसे मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी। दोनों युवकों ने ड्रम में रखे हुए 30 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद बारी-बारी से मेरे साथ रेप किया और मौके से भाग गए।
दोनों आरोपियों की हुई पहचान
घटना के बाद पडोस में रहने वाले देवर के घर गई और घटना के बारे में बताया। तब मेरे देवर का लड़का उन दोनों व्यक्तियों की तलाश में उनके पीछे पीछे भागा। तब ये दोनों आरोपी पहाड़ी की तरफ जाते हुए दिखाई दिए और दोनों को पहचान लिया। जिसमें एक युवक प्रभू निवासी सुरपगला और दूसरा भारमा निवासी ईडरमाल था। सीओ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा की मामले में पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। साथ ही बयान भी दर्ज किए है। दोनों आरोपियों की तलाश में टीमे लगाई गई है। दोनों ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।