PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा एनडीपीएस एक्ट में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दो साल से अवैध डोडा पोस्त तस्करी के मामले में फरार जिला स्तरीय टॉप-10 की सूची में वांछित पांच हजार रूपये के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
घटनाः- दिनांक 26-04-2023 को मावल पुलिस चौकी, पुलिस थाना आबूरोड रीको पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक नम्बर RJ-28-GA-1329 से पैतीस क्विंटल अवैध डोडा पोस्त जब्त कर मौके से दो मुल्जिम दिलीपदास व गोरधन रावत को गिरफ्तार किये गये थे। उसके पश्चात अनुसंधान के दौरान मुल्जिम पंकज को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में वांछित अपराधी दयाराम की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम भेजकर दस्तायबी के प्रयास किये गये। मगर लम्बे समय तक तलाश के उपरान्त मुल्जिम दस्तयाब नहीं हो सका एवं जगह बदलकर अलग-अलग जगह पर रहने लगा। मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिला स्तरीय टॉप-10 की सूची में रखा जाकर 5000/- रुपये का ईनाम घोषित कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग व मुखबीर की सूचना पर प्रकरण में वांछित अपराधी दयाराम की कई दिनों तक अलग-अलग जगहों पर तलाश कर अकलेरा, झालावाडा से दस्तयाब किया गया। मुल्जिम से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तः दयाराम पुत्र छोटूलाल जाति मीणा उम्र 45 साल निवासी गांव पोली पुलिस थाना अकलेरा जिला झालावाडा हाल निवासी आरटीओ ओफिस के पीछे कोटा
पुलिस टीमः-
1. लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. गोकुलराम विश्नोई उनि पुलिस थाना आबूरोङ सदर (टीम प्रभारी)
3. मांगीलाल कानि.न.35 पुलिस थाना आबूरोड रीको (मुख्य भूमिका)
4. प्रकाश कानि.न.55 पुलिस थाना आबूरोड रीको (मुख्य भूमिका)
5. बाबूसिंह कानि.न.742 पुलिस चौकी गिरवर थाना आबूरोड सदर (मुख्य भूमिका)
6. जयंतिलाल कानि.न. 842 पुलिस थाना आबूरोड शहर