PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड | मुख्य बाजार में युवक कालूराम की हत्या के दूसरे दिन चारों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। चारों आरोपी मूंगथला के हैं। सिर में चाकू लगने से घायल कालूराम को पालनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां बुधवार शाम को मौत हो गई थी। गुरुवार को शहर थाना पुलिस शव को आबूरोड लाई। चनार और बगेरी के आसपास के ग्रामीण जुट जाने पर सदर थाना का जाब्ता सहित सिरोही से अतिरिक्त जाब्ता तैनात करना पड़ा। थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि परिजन सहित अन्य लोगों के बीच मोर्चरी के बाहर ही वार्ता हुई। पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामले में धामसरा मूंगथला निवासी रामा गरासिया सहित अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।