PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड।आबूरोड सहित आसपास के हिस्सों में पिछले 3 दिनों से लगातार रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बारिश के बाद शहर की सड़कों पर कई जगह पानी भरकर गया। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के बाद कई जगह सड़कों पर गड्ढे भी हो गए। जिससे दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। आबूरोड में बीते 24 घंटे में 34 एमएम बारिश दर्ज की गई। साथ ही अब तक कुल 286 एमएम बारिश हुई है जो औसत की 28 प्रतिशत बारिश है। बारिश के बाद क्षेत्र के बांध और नदी नालों में पानी की हल्की आवक देखने को मिल रही है। भाखर क्षेत्र में भी झमाझम बारिश के बाद बत्तीसा बांध में लगातार पानी की आवक जारी है। देलदर तहसील में पिछले 24 घंटे में 21 एमएम बारिश दर्ज की गई है।