
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ का नशा करने वालों अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन सपोलिया के तहत अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही के निर्देशन में प्रभूदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ 30 ग्राम अफीम का दूध को बरामद कर घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर तीन मुल्जिमों को गिरफ्तार किये गये।
घटनाः- दिनांक 06-05-2025 को मावल पुलिस चौकी पर नाकाबंदी के दौरान क्रेटा कार नम्बर एमपी 09 सीवाई 8272 को रोककर नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार के अन्दर तीन व्यक्ति सवार मिले, जिनके कब्जे में बिना वैद्ध लाईसेंस के 30 ग्राम अफीम का दूध होना पाया गया। इस पर मुल्जिम सुरेश, सहीराम व प्रकाश के कब्जे से अवैध अफीम के दूध को जब्त किया जाकर घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार को जब्त की गई तथा तीनों मुल्जिमों को गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार मुल्जिमों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थ रखने वाले, बेचने वाले, खरीदने वालों व सेवन करने वालों पर पुलिस की सख्त निगरानी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
01-सुरेश पुत्र सोनाराम जाति विश्नोई उम्र 26 साल निवासी भीमसागर पुलिस थाना ओसियां जिला जोधपुर
02-सहीराम पुत्र बिरबलराम जाति विश्नोई उम्र 25 साल निवासी खाखडा कला पुलिस थाना ऑसिया जिला जोधपुर
03-प्रकाश पुत्र बंशीलाल जाति विश्नोई उम्र 26 वर्ष पैशा गैस सप्लाई बाना का बास पुलिस थाना ओसीयां जिला जोधपुर
पुलिस टीमः-
1.लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2 पुखराज उनि पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही
3. किशनलाल हैड कानि.न.82 पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही
4. भवानीसिंह कानि.न.750 पुलिस थाना आबूरोड रीको
5. दिलापसिंह कानि.न.850 पुलिस थाना आबूरोड रीको
6. दिनेश कानि.न.91 पुलिस थाना आबूरोड रीको
7. गोपाल कानि.न. 641 पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही


