
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड | शहर की रीको और सदर थाना पुलिस ने देशी और हथकढ़ी शराब परिवहन करने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के तलेटी में गश्त के दौरान युवक के कब्जे से 24 देशी शराब के पव्वे जब्त कर मामले में चेतन कुमार पुत्र वीरमाराम को गिरफ्तार किया है। रीको थाना पुलिस ने रीको थाना क्षेत्र के मावल ग्रोथ सेंटर पर 5 लीटर हथकढ़ी शराब के साथ कुंवर सिंह, सदर थाना पुलिस ने बगेरी में 5 लीटर हथकढ़ी शराब के साथ सबुराम को गिरफ्तार किया है।


