
PALI SIROHI ONLINE
जगे सिंह देवड़ा
सिरोही- अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा हवाला कारोबार एवं अवैध कार्य करने वालों अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभूदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही, गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में शलक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रीको आबूरोड के नेतृत्व में आज दिनांक 19-05-2025 को मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही करते हुए एक इनोवा कार से बिना बिल दस्तावेज के 14 लाख 50 हजार नगद रूपये जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किये गये।
पुलिस कार्यवाहीः मावल पुलिस चौकी पर अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी, हवाला करोबार की रोकथना एवं अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु लगातार सघन नाकाबंदी की जाकर संदिग्ध वाहनों की नियमित चैंकिग की जा रही है। इस क्रम में आज दिनांक 19-05-2025 को मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान सिरोही की तरफ से आयी इनोवा कार नम्बर MH-01-DK-5311 को रोककर नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार के अन्दर संदिग्ध बैग मिले। इस पर चालक व उसके साथियों से कार में रखे बैग के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर कार में रखे बैग की तलाशी ली गई तो बेग में 14 लाख 50 हजार रुपये नगद मिले। चालक व साथियों से उक्त रूपर्यो के बिल/दस्तावेजों के बारे पूछा तो कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। इस पर कार से 14 लाख 50 हजार रुपयों को जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किये गये तथा इनोवा कार को दस्तावेजों के अभाव में जब्त की गई।
गिरफ्तार गैर सायलः-
1. मदम्मील पुत्र फिरोज शेख जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी नानावाला बिल्डिंग हुजरिया स्ट्रीट मुम्बई
2. अजमद पुत्र जमालुदीन शेख जाति मुसलमान उम्र 41 साल निवासी कुरला मुम्बई
3. अजीज पुत्र हारून शेख जाति मुसलमान उम्र 31 साल निवासी अहमदनगर मुम्बई
पुलिस टीमः-
1. लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. किशनलाल हैड कानि.न.82 पुलिस थाना आबूरोड रीको
3. प्रकाश कानि.न.55 पुलिस थाना आबूरोड रीको
4. मुकेश कानि.न.671 पुलिस थाना आबूरोड रीको
5. दिनेश कानि.न.91 पुलिस थाना आबूरोड रीको
6. गोपाल कानि.न. 648 पुलिस थाना आबूरोड रीको
7. प्रवीणसिंह कानि. न.351 पुलिस थाना आबूरोड रीको


