PALI SIROHI ONLINE
युसुफ मेमन
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में एवं किशोरसिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम उप अधीक्षक पुलिस वृत आबूपर्वत के सुपरवीजन में दर्शनसिह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरण में सघन प्रयास कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनकी निशानदेही से घटना में चोरी कर ले गये मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।
घटना के हालातः दिनांक 20.10.2025 को प्रार्थी लक्ष्मण लाल पुत्र हीराजी जाती गरासिया उम्र 35 साल निवासी मोरथला थाना आबूरोड सदर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस मजमून की पेश की कि दिनांक 18.10.2025 को मेरी मोटरसाइकिल हीरो हौंडा स्प्लेंडर जिसका गाडी न आरजे-24-एसडी-1887 से मुखरी माता की तरफ जा रहा था तब रोड पर मुझे विनोद पुत्र मकनाराम भील निवासी जोड़ फली भारजा व पप्पू पुत्र मोहन गरासिया निवासी मोरडू एवं अन्ना राम पुत्र मूलाराम गरासिया निवासी मुदरला मुझे मिले मेरी मोटरसाइकिल चालू हालत में ही थी। इन तीनों ने मुझे पीछे खिसकाकर झपटा मारकर उक्त मेरी मोटरसाइकिल लेकर मुखरी माता की तरफ भाग मैंने अब तक काफी प्रयत्न किये मगर मेरी मोटरसाइकिल अभी तक नहीं मिली है। मेरी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए है। मजमुन रिपोर्ट से प्रकरण स 429 दिनांक 20.10.2025 जुर्म धारा 304 (2) बीएनएस पुलिस थाना आबूरोड सदर में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. विनोद पुत्र मकनाराम जाति भील उम्र 35 साल निवासी जोड फली भारजा थाना रोहिडा जिला सिरोही।
2. अन्नाराम पुत्र भूवाराम जाति ग्रासिया उम्र 30 साल निवासी वेलागरीफली मुदरला थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही।
3. पप्पू पुत्र मोहनलाल जाति ग्रासिया उम्र 23 निवासी मोरडू मुदरला थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही।
कार्यवाही टीमः-
1. हरिदास स.उ.नि.पु. पुलिस थाना आबूरोड सदर।
2. रामचन्द्र कानि. 1026 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
3. नैनाराम कानि. 500 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
4. दिनेशकुमार कानि. 228 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
5. देवीसिह कानि. 156 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
6. ब्रजभूषण कानि. 985 आसूचना अधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर। (विशेष भूमिका)
