PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में सीताराम पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में दिनांक 22-10-2024 की रात्री में शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मावल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान आयसर मिनी ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर HR-62- 6482 में चंडीगढ़ से गुजरात ले जाई जा रही चंडीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 292 कार्टून व मिनी ट्रक को जब्त कर दो मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। बरामदशुदा चंडीगढ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन की कीमत करीब 70 लाख रुपये है
घटनाः- पुलिस चौकी मावल पर अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु लगातार सघन नाकाबंदी की जा रही है, दिनांक 22-10-2024 की रात्री में पुलिस चौकी मावल पर नाकांबदी के दौरान सिरोही से गुजरात की तरफ जा रहे मिनी ट्रक नम्बर HR-62-6482 को रोककर सघन तलाशी ली गई तो ट्रक में भारी मात्रा में 292 कार्टून चंडीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली। इस मिनी ट्रक में भरी अवैध अंग्रेजी शराब व मिनी ट्रक को जब्त कर दो मुल्जिम को गिरफ्तार किये गये।
गिरफतार अभियुक्तः-
01-नवीन पुत्र प्रेम जाति विश्नोई उम्र 22 साल निवासी गांव रावतखेडा पुलिस थाना आजादनगर जिला हिसार हरियाणा
02-गुर्मेश पुत्र ओमप्रकाश जाति विश्नोई उम्र 25 साल निवासी गांव रावतखेडा पुलिस थाना आजादनगर जिला हिसार हरियाणा
पुलिस टीमः-
1. सीताराम पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. किशनलाल हैड कानि.न.82 पुलिस चौकी मावल
3. प्रकाश कानि.न.55 पुलिस थाना आबूरोड रीको
4. गोकूलसिंह कानि.न.518 पुलिस थाना आबूरोङ रीको
5. प्रवीणसिंह कानि.न.351 पुलिस थाना आबूरोड रीको
6 गोपाल कानि.न.648 पुलिस थाना आबूरोड रीको
7. मालदेव कानि.न. 10 पुलिस थाना आबूरोड रीको