PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/युशूफ मेमन/पिन्टू अग्रवाल
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही चोरी, नकबजनी, लूट एवं सम्पति सम्बंधी अपराध की घटना करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही, गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने दिनांक 18-12-2025 की रात्री में ओरियंटल इश्योरेस ओफिस में हुई नकबजनी की वारदात का खुलादा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः-दिनांक 19-12–2025 को प्रवीणकुमार पुत्र हीरालाल जाति बैरवा उम्र 51 साल निवासी शिवाजी कोलोनी गांधीनगर आबूरोड शहर जिला सिरोही ने एक रिपोर्ट पेश की कि मैं और स्टाफ दिनांक 18-12-2025 की शाम को ओफिस के ताला लगाकर गये थे, दिनांक 19-12-2025 को वापस ओफिस आये तो मैने गेट का ताला टूटा हुआ था तथा अन्दर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। इस घटना के सम्बंध में प्रकरण दर्ज कर माल-मुल्जिमान की तलाश शुरू की गई।
पुलिस कार्यवाहीः-वारदात का खुलासा करने हेतु पुलिस थाना आबूरोड रीको पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा घटनास्थल, घटनास्थल के आसपास व मुल्जिमान के आने व जाने के रास्तों में लगे कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये। पूर्व में सम्पति सम्बंधी अपराध में संलिप्त रहे अपराधियों एवं कई अन्य संदिग्धों से पूछताछ की गई। घटना करने वाले बदमाशों के बारे में जानकारी हेतु मुखबीर मामूर कर आसूचना संकलित की गई। टीम द्वारा अथक प्रयास कर मात्रा 24 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए मुल्जिम राजेश उर्फ राजेन्द्र मालि व शांतिलाल को गिरफ्तार किये गये। मुल्जिम राजेन्द्र उर्फ राजेश माली के विरुद्ध नकबजनी के पूर्व में 20 प्रकरण दर्ज है तथा शांतिलाल के विरुद्ध नकबजनी के चार प्रकरण दर्ज है। दोनों ही मुल्जिम आले दर्जे के नकबजन है, इन्होंने नागौर, सिरोही, जयपुर, उदयपुर व मध्यप्रदेश में नकबजनी की कई वारदाते की है।
नाम पता मुल्जिम-
1. राजेन्द्र उर्फ राजेश उर्फ नथमल पुत्र भंवरलाल जाति माली उम्र 48 साल निवासी माही दरवाजा राठौडी कुआ नागौर पुलिस थाना कोतवाली नागौर हाल रानी रोड बीएसएसएल ओफिस के सामने खेरवाडा उदयपुर
2. शांतिलाल पुत्र दीताराम जाति भील उम्र 45 साल निवासी वांगली पुलिस थाना ओगणा जिला उदयपुर
पुलिस टीमः-
1. लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. भवानीसिंह सउनि पुलिस थाना आबूरोड रीको (मुख्य भूमिका)
3. नवीतकुमार कानि.न. 1067 पुलिस थाना आबूरोड रीको
4. ओमप्रकास कानि. न. 158 पुलिस थाना आबूरोड रीको

