
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 13-05-2025 को जनवरी महिनें में आई-20 कार नम्बर GJ-01-RJ-2018 से जब्त अवैध अंग्रेजी शराब के मामले में मौके से फरार हुए दोनों मुल्जिम को गिरफ्तार किये गये।
घटनाः- दिनांक 26-03-2025 को पुलिस चौकी मावल पर नाकाबंदी के दौरान मुखबीर की सूचना पर आबूरोड से गुजरात की तरफ जा रही आई-20 कार नम्बर GJ-01-RJ-2018 को रोकने का ईशारा किया तो कार को चालक वापस घूमाकर भगाकर ले गया। इस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त कार का पीछा किया तो कार को उसका चालक भगाता हुआ चंद्रावती नदी में झाडियों में छोड़कर भाग गया, जिसकी तलाश की गई मगर आरोपी झाडियों में भाग गया। इस पर कार की तलाश ली गई तो कार में राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 69 कार्टून भरे होना पाये गये। इस मामले में मौके से फरार हुए दोनों मुल्जिमों की पुलिस टीम द्वारा कई दिनों तक तलाश कर नामजद किये जाकर मुल्जिम नरेन्द्रसिंह व दुर्जनसिंह को आज गिरफ्तार किये गये।
गिरफ्तार मुल्जिम-
1. नरेन्द्रसिंह पुत्र जेसलसिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी आवल पुलिस थाना अमीरगढ जिला बनासकांठा गुजरात
2. दुर्जेनसिंह पुत्र पचानसिंह जाति डाभी राजपूत उम्र 22 साल निवासी आवल पुलिस थाना अमीरगढ़ जिला बनासकांठा गुजरात
पुलिस टीमः-
1. लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2.भवानीसिंह सउनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
3. ओमप्रकाश कानि. न. 158 पुलिस थाना आबूरोड रीको
4. पवनसिंह कानि.न.266 पुलिस थाना आबूरोड रीको