PALI SIROHI ONLINE
यूसुफ़ मेमन
फिरौती के लिए अपहरण कर रूपये हड़पने की घटना करने वाले दो मुल्जिम गिरफ्तार।
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 12-11-2025 को एक व्यक्ति का अपहरण कर उसको बंधक बनाकर मारपीट कर धमकी देकर रुपये हडपने की वारदात का खुलासा करते हुए दो मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलाता हासिल की है।
घटना का विवरणः प्रार्थी रिक्की नोएल रोक्सब्रो पुत्र नोयल रोक्सब्रो जाति क्रिशियन निवासी मानसरोवर रोड आंबावाडी मार्क विल्ला पालनपुर गुजरात ने एक रिपोर्ट पेश कि कि मैं दिनांक 12-11-2025 को आबू सेन्ट्रल मॉल के बाहर खड़ा था, जहां दो व्यक्ति मोटरसाईकिल लेकर आया और मेरे को रेल्वे स्टेशन पर छोडने का कहकर मोटरसाईकिल पर बैठाकर रेल्वे स्टेशन पर लेकर गये। जहां से एक गाडी में डालकर सुनसान जगह पर लेकर गये और वहां पर मेरे साथ मारपीट करते हुए धमकी देकर 15 हजार रूपये ले लिये। फिर तलहटी आबूरोड लेकर गये, जहां पर एक कमरे में बंधक बनाकर मेरे साथ मारपीट करके 50000 रूपये की और मांग की। इस घटना के सम्बंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना करने वाले आरोपियों की तलाश हेतु थाने स्तर पर टीम गठित कर मुल्जिमान की तलाश शुरू की गई। टीम द्वारा घटनास्थल, घटनास्थल के आसपास व मुल्जिमान के आने व जाने के सम्भावित रास्तों में लगे कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये। सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध पाये गये लोगों की गतिविधियों पर गोपनीय तरीके से निगरानी रखी गई। घटना करने वाले बदमाशों के बारे में जानकारी हेतु मुखबीर मामूर कर आसूचना संकलित की गई। अलग-अलग स्थानों से तकनीकी डाटा संकलित कर विश्लेषण किया गया। टीम दवारा लगातार कठोर परिश्रम करते हुए घटना करने वाले मुल्जिमों को ट्रेस आऊट कर दो मुल्जिमान को गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में शामिल अन्य की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तः –
1. योगेश गुर्जर पुत्र महेन्द्र जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी प्रेमनगर गांधीनगर आबूरोड पुलिस थाना आबूरोड शहर जिला सिरोही
2. मंयक पाण्डेया पुत्र श्रीकांत जाति ब्राह्मण उम्र 19 साल निवासी नयाखेडा आबूरोड पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही
पुलिस टीमः-
1. लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. पुखराज उनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
3. भवानीसिंह सउनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
4. केसाराम हैड कानि.न. 191 पुलिस थाना आबूरोड रीको
5. प्रकाश कानि.न.55 पुलिस थाना आबूरोड रीको
