PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड में मंगलवार दोपहर 2 कारों के बीच में आपस में टक्कर हो गई। जिनमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों ने तुरंत आबूरोड के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां एक वृद्ध महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आगे रेफर कर दिया गया।
हादसा सदर थाना क्षेत्र के किवरली नेशनल हाईवे पर हुआ। घायलों में संतोष कंवर (40), भगवान सिंह, आनंद कुंवर (55), साथर (35), किशन कुंवर (40), शिल्पा कुंवर (35) शामिल हैं। घायल पाली और जोधपुर के निवासी हैं।
कार डिवाइडर पर चढ़ी
घटना उस समय हुई जब एक इक्को कार में सवार लोग देलदर में शादी समारोह में शामिल होकर जोधपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। कीवरली रेलवे स्टेशन के पास सर्विस रोड पर मुड़ते समय पीछे से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इक्को कार डिवाइडर पर चढ़ गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया
घटना के बाद अस्पताल में घायलों के इलाज को लेकर परिजनों और चिकित्सकों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। हालात को संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, जिनमें तहसीलदार मंगलाराम भी शामिल थे, मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल मामले की जांच कर रहे हैं।