PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-. प्यारेलाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा घटना की गंभीर प्रकृति को देखते हुए घटनास्थल पर पहुंच आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाकर किशोर सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निर्देशन में अपहृत 3 वर्षीय बालिका की सुरक्षित दस्तयाबी हेतु लगातार पुलिस टीमों द्वारा संदिग्धों के ठिकानों पर दबीशें दी गई जिससे तत्समय अपहरणकर्ता घबराकर अपहृत बालिका को लावारिस हालत में फुलाबाई खेडा (सरूपगंज) के पास छोड़कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया था एवं अपहरण की घटना में सह-अभियुक्त भंवर लाल एवं एक विधि से संघर्षरत् बालक को भी संरक्षण में लिया गया था।
3 वर्षीय बालिका के अपहरण का मुख्य सूत्रधार अभियुक्त मुकेश पुत्र हकमाराम जो बालिका को लावारिस हालत में फुलाबाई खेड़ा (सरूपगंज) के पास छोड़कर फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में एवं लगातार प्रकरण की मॉनिटरिंग करते हुए उक्त मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं वृताधिकारी आबूपर्वत के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। फरार अभियुक्त मुकेश शातिर प्रवृत्ति का होकर लगातार अपनी उपस्थिति छुपा रहा था एवं माण्डवा (उदयपुर), पोशिना (गुजरात), हिम्मत नगर (गुजरात), दांता (गुजरात) आदि स्थानों पर छुप रहा था। पुलिस से बचने के लिये अपने पास मोबाईल भी नहीं रख रहा था। पुलिस टीम द्वारा पिछले ढाई माह से लगातार अभियुक्त मुकेश के दोस्तों-रिश्तेदारी एवं संभावित स्थानों पर दबीश दी गई लेकिन अभियुक्त का कोई सुराग नहीं लगा था, आखिरकार पुलिस ने दृढ़ इच्छाशक्ति एवं कठोर परिश्रम करते हुए अपने बेहतरीन मुखबीर तंत्र एवं तकनीक के जरिये दिनांक 12.01.2026 को पूंजपुर (दांता, गुजरात) में दबीश देकर वहां छुपे हुए अभियुक्त मुकेश को दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार किया। अभियुक्त मुकेश ने पूछताछ के दौरान 3 वर्षीय बालिका का अपहरण पारिवारिक विवाद के कारण करना बताया है लेकिन अभियुक्त से बालिका के अपहरण के ठोस एवं वास्तविक कारण को जानने के लिए दिनांक 13.01.2026 को अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त से अग्रीम अनुसंधान जारी है।घटना विवरणः प्रार्थीया श्रीमती इन्द्रा पत्नी उजमाराम जाति गमेती उम्र 44 वर्ष निवासी गांव जुड़ा पुलिस थाना माण्डवा जिला उदयपुर हाल आराधना होटल के पीछे पहाड़ी पर आबूपर्वत ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 1.11.2025 को वक्त शाम करीब 3.45-4.00 बजे के आस पास मेरी पोती मेरे झूपे के सामने स्थित एक बंगले के गेट के पास ही खेल रही थी जहां से कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी पोती का अपहरण करके ले गया है। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 81 दिनांक 2.11.2025 जुर्म धारा 137 (2) बीएनएस एवं 84 जेजे एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
मुकेश पुत्र हकमाराम जाति गमेती उम्र 32 वर्ष निवासी आडावेला कुकावास पुलिस थाना माण्डवा जिला उदयपुर।
पुलिस टीमः-
1 दलपत सिंह राठौड़ पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत (अनुसंधान अधिकारी)
2 किशन लाल सहायक उप निरीक्षक, पुलिस थाना आबूपर्वत ।
3 आदर्श कानिस्टेबल नं 299 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
4 विक्रम सिंह कानिस्टेबल नं. 760 पुलिस थाना आबूपर्वत।
5 अशोक कुमार कानि नं 927 पुलिस थाना आबूपर्वत।
6 बाबू सिंह राणावत कानि. नं. 330 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
7 जगदीश कानि नं. 102 पुलिस थाना आबूपर्वत।
8 जालम सिंह कानि नं 1043 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
9 मुकेश कानि नं 1074 पुलिस थाना आबूपर्वत ।

