PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में किशोर सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में दलपत सिंह राठौड़ पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बेहतरीन कार्य करते हुए मुकदमा संख्या 33 दिनांक 27.4.2025 धारा 3/25, 5/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना आबूपर्वत में वांछित आरोपी किशन लाल को दिनांक 04.12.2025 को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरणः-दिनांक 27.04.2025 को मुखबीर ईत्तला प्राप्त हुई कि सोशल मीड़िया पर किशन राणा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउण्ट पर एक पिस्टल व मैगजीन के फोटो अपलोड किये है, जिस पर किशन राणा की तलाश करते हुए राजाराम स.उ.नि. मय् पुलिस जाब्ता ने केन्द्रीय विद्यालय आबूपर्वत के पीछे से किशन राणा पुत्र चुन्नीलाल जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी शंकर मठ आबूपर्वत एवं उसके साथी मानसिंह पुत्र नरसिंह जाति राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी नोगावा पुलिस थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ हाल निवासी अम्बेडकर कॉलोनी आबूपर्वत को दस्तयाब कर चैक किया तो मानसिंह के कमर की बेल्ट में एक पिस्टल मय् मैगजीन मिली जो उक्त दोनों आरोपियों के पास उक्त पिस्टल का कोई वैध अनुज्ञापत्र नहीं होने से पिस्टल मय् मैगजीन को जरिये फर्द जब्त किया गया था एवं उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर स.उ.नि. राजाराम की रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 33 दिनांक 27.4.2025 धारा 3/25, 5/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसधांन प्रारम्भकिया गया।
पुलिस कार्यवाहीः अभियुक्त मानसिंह ने पुलिस को दौराने अनुसंधान अवैध पिस्टल अपने ससुर किशन लाल जाति चारण निवासी गांव नागथून पुलिस थाना जावद जिला नीमच मध्यप्रदेश से प्राप्त करना बताया था जिस पर किशन लाल की दस्तयाबी बाबत् काफी प्रयास किये गये लेकिन वांछित अभियुक्त किशन लाल जो कि अलग-अलग राज्यों में फेरी लगाकर कम्बल एवं तिरपाल आदि बेचने का काम करता है, उक्त कार्यवाही के बाद से ही अपनी उपस्थिति छुपाकर फरार था, वांछित अभियुक्त किशन लाल को नीमच, मध्यप्रदेश स्थित निवास स्थान पर भी कई बार पुलिस द्वारा तलाश की गई जहां भी आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस टीम द्वारा वांछित आरोपी किशन लाल के रिश्तेदारों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखकर किशन लाल के वर्तमान कार्यक्षेत्र के बारे में पुख्ता जानकारी हासिल कर लगातार फरार आरोपी किशन लाल की गतिविधियों पर नजर रखी एवं जैसे ही किशन लाल राजस्थान की सीमा में दाखिल हुआ पुलिस टीम द्वारा आरोपी किशन लाल को ट्रेक करते हुए दिनांक 04.12.2025 को मुखबीर सूचना एवं तकनीकी पहलु के आधार पर आमली-पिण्डवाड़ा स्टेट हाईवे से दस्तयाब किया जाकर बाद पूछताछ मुकदमा हाजा में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से मुकदमा हाजा में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-किशन लाल पुत्र नारायण जाति चारण निवासी गांव नागथून पुलिस थाना जावद जिला नीमच मध्यप्रदेश ।
पुलिस टीमः-
1 दलपत सिंह राठौड़ पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी आबुपर्वत (अनुसंधान अधिकारी)
2 भवानी सिंह हैड कानि. 758 जिला साईबर सेल सिरोही।
3 बाबू सिंह राणावत कानिस्टेबल 330 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
4 चन्द्र सिंह कानि. 169 (आसूचना अधिकारी) पुलिस थाना आबुपर्वत ।
5 लोकेश कुमार कानि. 727 पुलिस थाना पिण्डवाड़ा।
6 दलाराम कानि. 418 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
7 जगदीश कानि. 102 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
8 महेन्द्र सिंह कानि. 415 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
9 विक्रम सिंह कानि. 760 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
10सुरेश कानि. 460 जिला साईबर सेल सिरोही।
11 रमेश कुमार कानि. 773 जिला साईबर सेल सिरोही।
