
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-शहर पुलिस थाने में नौकर द्वारा अपने ही मालिक के गोदाम से ढाई लाख रुपए की चोरी करने का मामला सामने आया है। परिवादी सूरज मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि वह रेल नीर पानी की सप्लाई करता है। अंबाजी रोड पर इसका गोदाम है। वह आबूरोड शहर में है। रेल नीर की बोतलें की सप्लाई करता था।
आबूरोड रेल्वे स्टेशन पर परिवादी के यहां नौकरी करने वाले राहुल व योगेन्द्र पानी की सप्लाई का पेमेंट गोदाम में ही रखते हैं और गोदाम में ही रहते हैं और चार पांच दिन का रुपया शामिल होने पर बैंक में जमा करवाने के लिए परिवादी को देते थे। 15 मई को परिवादी और योगेन्द्र स्टेशन पर थे और पांच दिन का पानी सप्लाई का 2,50,000 रुपए थे। इसकी जानकारी राहुल को थी। उस दौरान आरोपी राहुल ने परिवादी के पिता को गोदाम के ऊपर पानी का बिल लाने के लिए भेजा ओर मौका देखकर बैग में से ढाई लाख रुपए चोरी कर भाग गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर राहुल जाटव पुत्र राम भरोसा उर्फ पहाड़े गांव मकसुदपुर पोस्ट मकसुदपुर थाना जलेसर उतर प्रदेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


