
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-जीआरपी आबूरोड ने ट्रेन से यात्री का मोबाइल चुराने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जीआरपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि 21 मार्च को बिना नंबर की एफआईआर हुई थी। इसमें जिसमे परिवादी सत्यनारायण निवासी मुंबई ने रिपोर्ट दी और बताया कि 24 फरवरी को जोधपुर रेलवे स्टेशन से रात को सूर्यनगरी एक्सप्रेस से मुंबई के लिए निकला था।
इस दौरान उसने अपना मोबाइल सिर के पास रखा और रात्रि के समय आबूरोड स्टेशन आने पर उसे ध्यान पड़ा की मोबाइल चोरी हो गया। एफआईआर दर्ज कर जीआरपी हेड कांस्टेबल मंसाराम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस कि मामले में अब्दुल हाकिम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जोधपुर को गिरफ्तार किया और चुराया हुआ मोबाइल बरामद किया


