
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-सदर थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि मालीयावास सियावा निवासी युवक होली पर हमारे गांव में गेर खेलने आया था। युवक ने बातों में उलझकर नाबालिग के फोटो खिंच लिए और वायरल करने के नाम पर दुष्कर्म किया। रिपोर्ट में नाबालिग ने बताया कि 14 मई की रात युवक ने नाबालिग को कॉल कर घर से बाहर आने का कहा। फोटो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग को साथ ले गया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया और वीडियो बनाया। वीडियो बनाकर आरोपी युवक ने दुष्कर्म की बात किसी और को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। नाबालिग की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने सियावा निवासी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


