
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड में एक सड़क हादसे में 13 महीने की बच्ची की मौत हो गई थी। शनिवार शाम करीब 6 बजे गांधीनगर पुलिया के पास रेलवे क्वार्टर के पास ये हादसा हुआ।
सिरोही निवासी अमृत वागरी गुब्बारे और गुलदस्ते बेचकर अपना जीवन यापन करता है। अमृत अपने परिवार के साथ खाली जमीन पर बैठा था। उनकी सबसे छोटी बेटी रोशनी (13) जमीन पर लेटी हुई थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने रिवर्स लेते समय बच्ची को कुचल दिया। घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई भगवाना राम ने बताया कि घटनास्थल के अधिकार क्षेत्र को लेकर जीआरपी और शहर थाना पुलिस के बीच विवाद हुआ। जीआरपी ने इस क्षेत्र को शहर थाने का बताया, जबकि शहर थाना पुलिस का कहना था कि यह जीआरपी का क्षेत्र है।
पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। मृतक बच्ची अमृत वागरी की चार बेटियों में सबसे छोटी थी। मामले की जांच जारी है।
शहर थानाधिकारी हरचंद देवासी ने कहा की जीआरपी पुलिस से उनके क्षेत्र के नक़्शे को लेकर रविवार को बातचीत की जाएगी। जिस पर शहर थाने और जीआरपी थाने का क्षेत्र तय हो पाए।